Tonk: Kailash Chaudhary Says Those Who Occupy Waqf Properties Are Hungry Wolves, Called Kharge Land Looter – Rajasthan News – Rajasthan:कैलाश चौधरी बोले
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की कार्यशाला में रविवार को टोंक में आयोजित एक सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कई तीखे और विवादित बयान दिए। उन्होंने वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों को ‘भूखा भेड़िया’ बताया और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित दस से अधिक नेताओं को ‘जमीन लुटेरा’ करार दिया।

Comments are closed.