Tonk News: A Unique Demonstration In Tonk Demanding The Appointment Of Art Teachers – Amar Ujala Hindi News Live

कलेक्ट्रेट के बाहर गाते-बजाते प्रदर्शन करते कलाकाल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में 16 वर्षों से कला शिक्षकों के पद सृजन कर नियुक्ति की मांग को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन ने अब फिर से जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। सोमवार को नवाबी नगरी टोंक में बेरोजगार कला शिक्षकों ने बड़े अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया। घंटाघर चौराहे पर सुबह से जुटे जिलेभर के बेरोजगार कला शिक्षकों ने कैनवास पर पेंटिंग उकेरी और ढोलक, पेटी से गीत गाकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

Comments are closed.