टोंक शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में नशे के सौदागरों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। हाल ही में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर गठित जिला स्पेशल टीम (DST) ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर अवैध हुक्का बार का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में कई नशीले पदार्थ और उपकरण भी बरामद किए गए।
सीओ सिटी राजेश विद्यार्थी के सुपरविजन में गठित टीम ने काफला क्षेत्र में एक मकान में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर छापा मारा। मौके से 10-12 लोग हुक्का पीते हुए पाए गए, जिनके खिलाफ कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से हुक्के, चिलम, पाइप, फ्लेवर आदि जब्त किए और आरोपी को गिरफ्तार किया।
पढ़ें: नशे की मिनी फैक्टरी का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 5.5 किलो डोडा पोस्त और नकदी की गई बरामद; जानें
डीएसटी इंचार्ज हरीमन ने बताया कि 24 मार्च को मुखबिर की सूचना के आधार पर काफला बाजार स्थित दामा की गली में एक मकान के ऊपर के कमरे में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित पाया गया। इस हुक्का बार को बिलाल (22) पुत्र अहमद, निवासी सेंट थॉमस स्कूल के पास, रजबन, टोंक द्वारा चलाया जा रहा था। यह मकान अख्तर मियां का है, जिसे फरहान पुत्र परवेज ने किराए पर लिया हुआ था।
पुलिस ने इस मामले में जिन 12 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है, उनकी सूची निम्नलिखित है:
बिलाल पुत्र अहमद (22 वर्ष) – सेंट थॉमस स्कूल के पास, रजबन, टोंक।
आमिल पुत्र मुजिब (19 वर्ष) – सेंट थॉमस स्कूल के पास, रजबन, टोंक।
अरबान पुत्र मोहम्मद कलीम (21 वर्ष) – सुभाष मूर्ति मोहल्ला, शोरगरान, टोंक।
ताहा पुत्र रिजवान (18 वर्ष) – रजगा वाले बाबा की गली, महावीर नगर, टोंक।
मोहम्मद इंसाल खान पुत्र असलम (18 वर्ष) – दरगाह के पास, फिरदोस नगर, रजबन, टोंक।
अदनान खान पुत्र अकिल अहमद (24 वर्ष) – चौधरी कॉलोनी, गंगापोल गेट, जयपुर।
जुनेद पुत्र नईम (18 वर्ष) – इकरामुद्दीन खां की हवेली, रजबन, टोंक।
अबीर पुत्र मोहम्मद इमरान (18 वर्ष) – दरगाह के पास, फिरदोस नगर, रजबन, टोंक।
कामिल पुत्र अब्दुल मुजिब (18 वर्ष) – सेंट थॉमस स्कूल के पास, रजबन, टोंक।
मोहम्मद शमीन पुत्र इफ्तेकार अहमद (18 वर्ष) – मदनी मस्जिद के पास, बाहरी टोंक।
आतिफ पुत्र आबिद (18 वर्ष) – मुबारक मस्जिद के पास, गड्डा पहाड़िया, टोंक।
हम्माद पुत्र मोहम्मद आबिद (18 वर्ष) – इकरामुद्दीन खां की हवेली, रजबन, टोंक।
पुलिस ने मकान मालिक और अन्य संबंधित व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं।