Tonk: Public Representative’s Water Supply Minister’s Mega Campaign At Your Doorstep, Know What Is Special – Rajasthan News

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का जनप्रतिनिधि आपके द्वार महाअभियान
– फोटो : credit
विस्तार
जनप्रतिनिधि आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी रविवार को अपने गृह जिले टोंक के विधानसभा क्षेत्र टोडारायसिंह के दौरे पर रहे। उन्होंने देर शाम तक लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को सुना। साथ ही पात्र लोगों को आवासीय पट्टे सौंपकर तथा कचरा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Comments are closed.