Tonk: Sachin Pilot Says In Rajasthan Govt’s Arrangements Exposed By Its Own Mlas, Ministers And Leaders – Rajasthan News – Tonk News:सचिन पायलट बोले
टोंक विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर टोंक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति की ओर से आयोजित समारोह में शिरकत की। बाबा भीमराव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर समारोह को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने भीमराव अंबेडकर के जीवन बारे में जानकारी दी। इस दौरान मंच पर भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया सहित कई नेताओं ने भी मंच साझा किया।
