Tonk : Suspicious Death Of A Man Who Had Gone To Visit Jaipur, Family Members Created Ruckus Calling It Murder – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जयपुर के जयसिंहपुरा खोर की जेडीए कॉलोनी में टोंक के युवक की संदिग्ध मौत को हत्या बताते हुए परिजनों ने कोतवाली थाने के पास जनाजा रखकर हंगामा किया। थाने के बाहर जुटी भारी भीड़ देखकर शहर कोतवाल भंवरलाल वैष्णव सहित पुलिस जाब्ते ने हंगामा कर रहे लोगों से समझाइश की, इसके बाद लोग जनाजा लेकर रवाना हो गए।
जानकारी के अनुसार टोंक के कोतवाली थाना इलाके के गड्डा पहाड़िया निवासी असलम कालीपलटन निवासी एक युवती के साथ जयपुर घूमने के लिए गया था। परिजनों का आरोप है कि जयपुर के जयसिंहपुरा स्थित जेडीए कॉलोनी में युवती के परिजनों ने मारपीट कर उसे छत से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने कोतवाली थाना पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाल भंवरलाल वैष्णव ने परिजनों से समझाइश कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

Comments are closed.