Tourists Flocked To Himachal To See Snowfall Highways Jammed Due To Increase In Number Of Vehicles – Amar Ujala Hindi News Live

मनाली के सोलंग नाला में हो ताजा बर्फबारी के बीच पहुंचे पर्यटक।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
ताजा बर्फबारी के बाद एकाएक हिमाचल में सैलानियों की संख्या बढ़ गई है। बर्फबारी के रोमांच का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी शिमला और मनाली खिंचे चले आए हैं। वीकेंड पर शिमला, डलहौजी और कसौली में 90 फीसदी, जबकि मनाली में 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी पहुंच गई है। शुक्रवार को पर्यटक वाहनों की भीड़ बढ़ने के चलते कालका-शिमला हाईवे पर जाम लग गया। शिमला और मनाली में बर्फबारी के बीच कई पर्यटक वाहन फंस गए।

Comments are closed.