ये भी पढ़ें: पिछले साल के मुकाबले 10वीं के रिजल्ट में 18.12 फीसदी की वृद्धि, 12वीं में भी बढ़ोतरी; जानें
खरगोन शहर में मंगलवार शाम तेज हवा और आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान स्थानीय सराफा बाजार में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में एयरटेल कंपनी के टावर का एक बड़ा बॉक्स अचानक नीचे गिर पड़ा। गनीमत रही कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई। यह बॉक्स लगभग 500 फीट ऊंचे टावर से गिरा था। इसके गिरने से नीचे लगे एक विशाल कटलरी स्टोर के बोर्ड को नुकसान पहुंचा है। वहीं नीचे खड़ी एक बाइक भी इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि बारिश के चलते भीड़भाड़ वाले इस क्षेत्र में सभी लोग दुकानों के अंदर थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। लेकिन बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
ये भी पढ़ें: लव जिहाद मामले पर CM सख्त,बोले- अपराधों पर सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
मकान का टिन शेड उड़कर सड़क पर गिरा
वहीं, खरगोन जिले के भगवानपुरा ब्लॉक में भी तेज हवा और आंधी के चलते नुकसान की जानकारी सामने आई है। यहां एक मकान का टिन शेड हवा में उड़कर बीच सड़क पर जा गिरा। यह हादसा उस वक्त और गंभीर हो सकता था, जब यह शेड सड़क पर गिरने से बिजली के तार भी टूटकर नीचे आ गिरे। हालांकि गनीमत रही कि बारिश के कारण सड़क पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी मिलते ही भगवानपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर यातायात व्यवस्था को पुनः सुचारु करवाया।

Comments are closed.