
ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में गिरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना बड़ा गांव के अंतर्गत आने वाले अमरपुर गांव के रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद चतुर्वेदी रविवार की सुबह अपने एक गांव के व्यक्ति भूलन के साथ खेत पर लकड़ी भरने गए थे, जहां पर उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी भरी।
इसके बाद वह जब अमरपुर गांव के लिए रवाना हुए तो टीकमगढ़ सागर रोड पर आते ही उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और रोड किनारे खाई में जा गिरा। जिसमें ट्रैक्टर चालक लक्ष्मी प्रसाद चतुर्वेदी और गांव का व्यक्ति भूलन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल बड़ा गांव ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है
30 मिनट तक ट्रैक्टर में फंसा रहा चालक
प्रत्यक्षदर्शी रामकुमार ने बताया कि जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली रोड से नीचे खाई में गिरी, इसके बाद चालक लक्ष्मी प्रसाद स्टेरिंग में फंस गए। इसके बाद तुरंत आसपास के लोगों ने चिल्लाना शुरू किया। तब कहीं जाकर के ग्रामीण इकट्ठा हुए और खाई में उतरकर के स्टेरिंग में फंसे लक्ष्मी प्रसाद को निकाला गया।

Comments are closed.