Trader Nyay Chaupal: Congress In-charge Bavaria Said – Land Acquisition Rules Will Be Amended – Amar Ujala Hindi News Live – व्यापारी न्याय चौपाल:कांग्रेस प्रभारी बावरिया बोले

माला डालकर एकजुटता का परिचय देते कांग्रेसी नेता।
– फोटो : संवाद
विस्तार
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो भूमि अधिग्रहण के नियम में संशोधन किया जाएगा। किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा दिया जाएगा। इसके प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश को गुंडागर्दी से मुक्त किया जाएगा।व्यापारियों को किसी भी सूरत में प्रताड़ित नहीं होने दिया जाएगा। यह बात शनिवार शाम को जींद के एक होटल में आयोजित व्यापारी न्याय चौपाल में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने कही।
इस दौरान उनके सामने विभिन्न ट्रेड यूनियनों से जुड़े व्यापारियों ने आगजनी के मामले में तुरंत राहत देने, सुरक्षा की गारंटी देने, पेंशन की सुविधा तथा जीएसटी के सरलीकरण की बात रखी। इस पर बावरिया ने उन्हें आश्वासन दिया कि इन सभी मांगों को कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।
बावरिया ने कहा कि व्यापारियों की हत्या व अपहरण की घटनाएं चिंता का विषय हैं। व्यापारी प्रदेश से पलायन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री व्यापारियों को सुरक्षा देने में नाकाम हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे सरेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि व्यापारियों के जो भी सुझाव हैं, उनको कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा।
डॉ. राजकुमार गोयल से लिखित में मांगे सुझाव
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजकुमार गोयल ने सुझाव रखा कि हरियाणा में ईवे बिल की लिमिट 50 हजार से बढ़ाकर 5 लाख रुपये, ई-इन वाइस की लिमिट पांच से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया जाए। इसके अलावा आगजनी जैसी घटना से निपटने के लिए जरूरी उपकरण खरीदने, आग बुझाने का सिलिंडर सभी दुकानदारों को निशुल्क देने, पांच हजार की आबादी पर एक फायर ब्रिगेड उपलब्ध करवाने का सुझाव दिया। कांग्रेस घोषणापत्र की चेयरपर्सन एवं विधायक गीता भुक्कल ने यह सभी सुझाव उनको लिखित में देने के लिए कहा, ताकि इनको घोषणापत्र में शामिल किया जा सके।
इस मौके पर सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक सुभाष गांगोली, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, बलजीत रेढू, प्रदीप गिल, श्याम बिहारी जिंदल, रघुबीर भारद्वाज, प्रमोद सहवाग, करतार सैनी, शिवनारायण शर्मा, धर्मेंद्र ढुल, आईडी गोयल, अशोक गोयल, बीएस गर्ग, रामफल फौजी, सुरेश गर्ग, वीपी गर्ग भी मौजूद रहे।

Comments are closed.