Traders Angry Over Theft Of Lakhs In Sikar Krishi Mandi – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Feb 24, 2025 {“_id”:”67bb24e09bee5a62760b89a8″,”slug”:”traders-angry-over-theft-of-lakhs-in-sikar-krishi-mandi-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sikar News: कृषि मंडी में लाखों की चोरी, व्यापारियों ने किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, मंडी अनिश्चितकाल तक बंद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} बाजार बंद – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें स्मार्ट बच्चे की परवरिश का खुल गया सीक्रेट, ये आदतें बनाती… Feb 24, 2025 मनोरा बांध किनारे मिला 60 साल के वृद्ध का शव Aug 8, 2022 विस्तार सीकर की कृषि उपज मंडी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भारी आक्रोश है। बीते दिनों अज्ञात चोरों ने मंडी में स्थित चार दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और कीमती सामान चुरा लिया। इस घटना से व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं चोरी की इन घटनाओं से आहत व्यापारियों ने मंगलवार रात 12 बजे मंडी को अनिश्चितकालीन बंद करने का फैसला लिया। बुधवार सुबह जब व्यापारी मंडी पहुंचे तो उन्होंने मंडी के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर करीब एक घंटे तक पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि अगर जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो मंडी अनिश्चितकाल तक बंद रहेगी। व्यापारियों की मुख्य मांग है कि मंडी में सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। व्यापारी संघ के नेताओं का कहना है कि इस चोरी से न केवल आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि मानसिक रूप से भी व्यापारी परेशान हैं। जब तक प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता, तब तक मंडी बंद रहेगी और आंदोलन तेज किया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन व्यापारियों का आक्रोश अभी भी बरकरार है। Source link Like0 Dislike0 24777500cookie-checkTraders Angry Over Theft Of Lakhs In Sikar Krishi Mandi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.