
गौर चौक पर लगा भीषण जाम
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
क्रिसमस का जश्न अपनों के साथ रेस्तरां, बाजार व मॉल में मनाने के लिए बड़ी संख्या में शहर के लोग बाहर निकले। इस वजह से बुधवार दोपहर बाद ही शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। शाम होने तक प्रमुख बाजारों व मॉल में भीड़-भाड़ के साथ इनको जोड़ने वाली सड़कों पर जाम की स्थिति बनी। सबसे ज्यादा ट्रैफिक दबाव डीएससी रोड पर सेक्टर-15 से बोटेनिकल गार्डेन के बीच रही। यही नजारा गौर सिटी की ओर भी देखने को मिला।

Comments are closed.