Traffic Police Giving Roses To Those Breaking Traffic Rules And Giving Advice – Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश By On Jan 27, 2025 {“_id”:”6797130b4e8a75638500c9dd”,”slug”:”traffic-police-giving-roses-to-those-breaking-traffic-rules-and-giving-advice-know-what-is-the-matter-ujjain-news-c-1-1-noi1228-2561715-2025-01-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ujjain News: यातायात के नियम तोड़ने वालों को गुलाब देकर समझाइश दे रही ट्रैफिक पुलिस, जानिए क्या है मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} गुलाब देकर समझाइश दे रही ट्रैफिक पुलिस – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें ‘यह दिन,यह पल…’ 7 साल पहले कुछ इस तरह मिले… Jul 8, 2024 3 से 10 नवंबर तक सभी नगर निगम,नगर पालिका, नगर पंचायत… Oct 31, 2022 विस्तार उज्जैन में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई करने की बजाय गांधीवादी तरीके से उन्हें फूल देकर गलती का एहसास कराया। पुलिस ने समझाइश दी कि अपनी जिंदगी के साथ दूसरों की भी परवाह करते हुए वाहन चलाये और यातायात के नियमों का पालन करे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पुराने और नए शहर को जोड़ने वाले फ्रीगंज ब्रिज पर आज यातायात पुलिस ने गलत साइड उतरने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें फूल देकर समझाइश दी और चालानी कार्रवाई भी की। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि फ्रीगंज की ओर आने वाले वाहन चालक लापरवाही पूर्वक गलत साइड से उतरते हैं, जिसके चलते दुर्घटनाएं होती है। ऐसे में वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए आज सुबह कार्रवाई की गई। जहां कई वाहन चालकों के चालान बनाये गए, लेकिन इससे पहले उन्हें गुलाब देकर समझाया भी गया। कार्रवाई के दौरान देखा गया कि कई युवतियां और नई उम्र के बच्चों ने भी लापरवाही करते हुए वाहन गलत साइड उतारे जिन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया। पहले दिए गुलाब फिर की चालानी कार्रवाई यातायात डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों को उनकी गलती का एहसास करवाने के लिए पहले उन्हें गुलाब देकर समझाइश दी गई और बाद में चालानी कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने बताया कि फ्रीगंज ओवर ब्रिज पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में शहरवासी गलत साइड में आते हैं, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। यह लोग अपनी गलती को समझें, इसीलिए यह कार्रवाई की गई थी। Source link Like0 Dislike0 23109400cookie-checkTraffic Police Giving Roses To Those Breaking Traffic Rules And Giving Advice – Madhya Pradesh Newsyes
Comments are closed.