Traffic To Change During Bhujlia Festival In Chhindwara Todayknow How The Traffic Will Be. – Madhya Pradesh News
छिंदवाड़ा नगर में मंगलवार यानी रक्षबंधन के अगले भुजलिया उत्सव मनाया जाएगा। विशाल चल समारोह छोटी बाजार से निकल जाएगा। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई है।
पुलिस के मुताबिक यह है चल समारोह पाटनी धर्मशाला, गणेश चौक, दुर्गा चौक, पुराना पावर हाउस, बड़ी माता मंदिर, गोलगंज जैन मंदिर, राज टॉकीज, आजाद चौक, दीवानचीपुरा, अकबरी मस्जिद, करबला चौक, पुराना बैल बाजार रूट से भ्रमण कर बड़ा तालाब पहुंचेगा। इस दौरान यातायात चौक की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालकों एवं आमजनो की सुविधा हेतू निम्नानुसार यातायात/डायवर्सन व्यवस्था बनाई गई है।
आमजनों की सुरक्षा की दृष्टि से 20 जुलाई को शहर में भारी वाहनो का प्रवेश सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के भारी वाहनों (अनुमति / गैर अनुमति प्राप्त वाहनों) को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शासकीय कार्यों/अत्यावश्यक सेवाओ में लगे वाहन थाना प्रभारी यातायात छिंदवाड़ा से पूर्व अनुमति प्राप्त कर निर्धारित मार्ग से आवागमन करेंगे।
डायवर्शन मार्ग
- भुजलिया जुलूस मुख्य मार्ग पर होने की स्थिति में आवश्यकता अनुसार पाटनी पेट्रोल पंप, लालबाग चौक, ऊटखाना तिराहा, पुलिस लाइन गेट से यातायात चौक की ओर वाहनो का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा, इस स्थिति में –
- नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा की ओर आने वाले यात्री वाहन खापाभाट तिराहे से SP ऑफिस धरमटेकड़ी – VIP रोड़ खजरी चौराहा – देव होटल होते हुये बस स्टैंड आएंगे तथा इसी मार्ग से वापस जाएंगे।
- सिवनी से छिंदवाड़ा आने वाले यात्री वाहन पाटनी पेट्रोल पंप चौराहे लालबाग चौक – पीजी कालेज वीआईपी रोड – खजरी चौराहा देव होटल होते हुये बस स्टैंड आएंगे तथा इसी मार्ग से वापस जाएंगे।
- भुजलिया जुलुस के समय दो पहिया चौपहिया वाहन आवागमन हेतु पाटनी पेट्रोल पंप चौराहा, लालबाग चौक, पीजी कॉलेज, रोड खजरी तिराहा देव होटल मार्ग का उपयोग करेंगे।
- रॉयल चौक एवं इमामबाड़ा तिराहा तथा ऊंटखाना तिराहा से करबला चौक की ओर वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- भुजलिया जुलुस के छोटी बाजार से प्रारंभ होकर गोलगंज के मध्य मे होने पर फव्वारा चौक / तिलक मार्केट / शांतिनाथ लान की ओर से छोटी बाजार की ओर सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा।
एंबुलेंस / फायरब्रिगेड वाहन हेतु विशेष रूट व्यवस्था
एंबुलेंस / फायर ब्रिगेड वाहनों को आवश्यक परिस्थितियो को छोड़कर मुख्य मार्ग से अस्पताल तक बिना किसी अवरोध के पहुंचाया जाएगा। अतिआवश्यकं परिस्थितियों में मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए पूर्व सूचना पर ग्रीन कॉरिडोर निर्मित कर एंबुलेंस को अस्पताल पहुंचाया जाएगा। इस के लिए मोबाइल नंबर 7000549056 एवं लैंड लाइन नंबर 07162-244011 पर संपर्क स्थापित करेंगे।
Comments are closed.