Tragic Accident In Narnaul, One Youth Died And Another Seriously Injured After Coming Under Tyre Of Dumper – Amar Ujala Hindi News Live

हादसा
– फोटो : संवाद
विस्तार
नारनौल के धरसू रोड पर डंपर की चपेट में आने से एक युवक टायर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका नारनौल के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। वहीं मृतक युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस शिकायत में महरमपुर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम सूचना मिली कि धरसू रोड हाइवे पर एक सड़क हादसा हो गया है। जिस पर महरमपुर निवासी आयुष जांगडा व एक अन्य युवक डंपर की चपेट में आ गए हैं। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा और परिवार के सदस्यों को बताया। जब वह मौके पर पहुंचा तो डंपर मौके पर खड़ा था और चालक मौके से भाग गया था।
वहीं, स्कूटी ड्राइवर की तरफ टायर के नीचे आई हुई थी और एक लड़का गंभीर घायल हालात में पड़ा था। वहीं एक लड़का कंडक्टर साइड के टायरों के नीचे फंसा हुआ था। जिसके पास जाकर देखा तो वह आयुष जांगडा था, जो उसके रिश्ते में भतीजा लगता है। जिसकी टायर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस दौरान पुलिस व उसके परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए। वहीं एंबुलेंस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायल जाखनी निवासी मोहित व मृतक युवक को नारनौल के नागरिक अस्पताल में लेकर गए। जहां गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। वहीं मृतक युवक का शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक युवक के परिजन की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments are closed.