Tragic Death Of Young Man In Hansi, Bike Collided With Helpless Animal On Bypass, Five Children Lost Their Fat – Amar Ujala Hindi News Live

शव को लेकर जाते परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
हांसी बाईपास पर देर रात एक सड़क हादसे में बाइक चालक की जान चली गई। घटना उस समय हुई जब बाइक चालक अचानक सामने आए बेसहारा पशु को बचाने की कोशिश कर रहा था। असंतुलित होकर उसकी बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान रिछपुरा निवासी 33 वर्षीय दर्शन के रूप में हुई है। दर्शन हांसी की काठमंडी में लकड़ी काटने का काम करता था और देर रात काम खत्म कर अपने घर लौट रहा था। ढाणी कुतुबपुर के पास अचानक उसकी बाइक के सामने एक गाय आ गई। उसे बचाने के प्रयास में दर्शन का संतुलन बिगड़ गया और बाइक बिजली के खंभे से जा टकराई।
दर्शन के ससुर राजबीर ने बताया कि वह घर में कमाने वाला इकलौता सदस्य था। दर्शन के पांच छोटे बच्चे हैं- चार लड़कियां और एक लड़का। दर्शन के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, जिससे परिवार पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। अब परिवार के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है।
हादसे के बाद राहगीरों ने दर्शन के परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे नागरिक अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दर्शन का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना ने इलाके में बेसहारा पशुओं की समस्या को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।
Comments are closed.