Trainee Sub-inspector Charged 20 Thousand Rupees In Name Of Settling Dispute Between Uncle And Nephew In Agra – Amar Ujala Hindi News Live

up police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में चाचा-भतीजे के झगड़े में समझौता कराने के नाम पर प्रशिक्षु दरोगा ने भतीजे से 20 हजार रुपये वसूल लिए। बाद में चाचा ने खुद ही समझौता कर लिया। रकम वापस मांगने पर दरोगा ने धमकी दी। पीड़ित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसीपी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
मामला बरहन थाना क्षेत्र के आंवलखेड़ा चौकी का है। आठ जुलाई को शिवम चौहान का उसके चाचा शिशुपाल सिंह निवासी गढ़ी रामबख्श से विवाद हो गया। चाचा ने चौकी पर तहरीर दी। जांच प्रशिक्षु दरोगा को दी गई। शिवम का आरोप है कि वह झगड़े के दौरान आगरा में था। दरोगा आठ जुलाई की रात को एक सिपाही के साथ उनके घर पहुंच गया।

Comments are closed.