Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

Trains Will Stop At These Eight Stations Of Danapur Division Know Details And Timing – Amar Ujala Hindi News Live


Trains will stop at these eight stations of Danapur division know details and timing

दानापुर रेलवे स्टेशन (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में भारतीय रेलवे एक तरफ जहां फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है। वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर ठहराव भी प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के आठ स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों का ठहराव देने का फैसला किया है।

Trending Videos

जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती जनरल ने बताया, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर मंडल के बंशीपुर, मननपुर, भलूई, बड़हिया, महेशलेटा हाल्ट, बासूचक हाल्ट, कुन्दर हाल्ट और शहीद जितेन्द्र हाल्ट गोपालपुर स्टेशन/हाल्ट पर प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया गया है। इन ट्रेनों का ठहराव दिए जाने से इन स्टेशनों के आसपास रहने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।

यहां देखें ट्रेनों के नाम और उनके स्टॉपेज

  • बंशीपुर स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस 18.31/18.33 बजे तथा गाड़ी संख्या 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस 08.51/08.53 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी

  • मननपुर स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 21.05/21.07 बजे तथा गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 17.00/17.02 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी

  • भलूई स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस 08.15/08.17 बजे तथा गाड़ी संख्या 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस 17.08/17.10 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी

  • बड़हिया स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस 06.49/06.51 बजे तथा दिनांक 28.08.2024 से गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस 21.09/21.11 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी

  • बड़हिया स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस 21.09/21.11 बजे तथा दिनांक 29.08.2024 से गाड़ी संख्या 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस 06.49/06.51 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी

  • शहीद जितेन्द्र हाल्ट गोपालपुर पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 03573 जसीडीह-किउल मेमू पैसेंजर 12.54/12.55 बजे तथा गाड़ी संख्या 03574 किउल-जसीडीह मेमू पैसेंजर 15.17/15.18 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी

  • दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर महेशलेटा हाल्ट पर 18.47/18.48 बजे, बासूचक हाल्ट पर 19.06/19.07 बजे तथा कुन्दर हाल्ट पर 19.19/19.20 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी

मोकामा और हावड़ा के मध्य चलने वाली 13030/13029 मोकामा-हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस के समय सारणी में संशोधन

मोकामा और हावड़ा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 13030/13029 मोकामा-हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस के ठहराव समय में दिनांक 25.08.2024 से संशोधन किया गया है। अब गाड़ी संख्या 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस मोकामा से 12.45 बजे के बजाए 15.37 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार रुकते हुए 03.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी। संशोधित समय सारणी के बाद अब यह ट्रेन मोकामा और हावड़ा के बीच की दूरी पहले की अपेक्षा लगभग ढ़ाई घंटा कम समय में तय करेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस हावड़ा से पूर्व निर्धारित समय 23.20 बजे खुलकर अपने निर्धारित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 10.30 बजे के बजाए संशोधित समय 09.45 बजे ही मोकामा पहुंचेगी। हावड़ा एवं टाल स्टेशनों के मध्य गाड़ी संख्या 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस की समय सारणी में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया है।  

गाड़ी संख्या 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार

आगामी त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा हेतु पाटलिपुत्र और गया के मध्य चलायी जा रही गाड़ी संख्या 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल के परिचालन अवधि में (92 ट्रिप) विस्तार करने निर्णय लिया गया है। विस्तारित अवधि के बाद गाड़ी संख्या 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल पाटलिपुत्र एवं गया से दिनांक 01.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी। विस्तारित अवधि में इस स्पेशल का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगी। 

विदित हो कि गाड़ी संख्या 05553 पाटलिपुत्र-गया स्पेशल पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 10.30 बजे प्रस्थान कर 14.00 बजे गया पहुंचती है। वापसी में गाड़ी संख्या 05554 गया-पाटलिपुत्र स्पेशल गया से प्रतिदिन 14.45 बजे प्रस्थान कर 18.25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचती है। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र और गया के मध्य फुलवारी शरीफ, पटना, पुनपुन, पोठही, तारेगना, जहानाबाद, मखदुमपुर गया और बेला स्टेशनों पर रूक रही है।



Source link

1391330cookie-checkTrains Will Stop At These Eight Stations Of Danapur Division Know Details And Timing – Amar Ujala Hindi News Live
Artical

Comments are closed.

ईद: लखनऊ सहित पूरे अवध में पढ़ी गई नमाज, ईदगाह पर पहुंचे डिप्टी सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव     |     Food Poisoning Due To Eating Buckwheat Flour People Admitted Minister Dhan Singh Arrived Hospital Dehradun – Amar Ujala Hindi News Live     |     Indore News: Massive Fire Breaks Out In Shop, Fire Brigade’s Delay Causes Heavy Loss – Amar Ujala Hindi News Live     |     Sriganganagar Pwd Innovation To Increase Public Participation In Proper Maintenance Of Roads – Rajasthan News     |     Consumers Will Get Cheap Refined And Mustard Oil In Ration Depots In April – Amar Ujala Hindi News Live     |     रिंकू सिंह के पास शानदार मौका, KKR vs MI मैच में हासिल कर सकते हैं खास मुकाम     |     ‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा हाल, जानें सलमान खान की फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन     |     1 शेयर पर मिलेगा 26 रुपये का डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट     |     Video : Namaz Was Offered On Eid In Moga – Amar Ujala Hindi News Live     |     ‘May have chosen wrong words, but loves country’: Prashant Kishor on Kunal Kamra joke row | India News     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088