Transfer : मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर्स के तबादले, पुलिस मुख्यालय ने जारी किये आदेश, देखें लिस्ट
Transfer : मध्य प्रदेश शासन में तबादलों का दौर जारी है, राज्य सरकार कार्यसुविधा की दृष्टि दे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के तबादले कर रही है, इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय भोपाल ने अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं जिसमें निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के नाम शामिल हैं।
पुलिस मुख्यालय ने आज 25 अक्टूबर को जारी आदेश में निरीक्षक आनंद सिंह आजाद को सागर से रतलाम , कार्यवाहक निरीक्षक नीलेश अवस्थी को राजगढ़ से नीमच, कार्यवाहक निरीक्षक गीतेश शर्मा को शिवपुरी से ग्वालियर, और कार्यवाहक निरीक्षक अमर सिंह बिलवार को पीटीसी इंदौर खरगोन ट्रांसफर किया है।
कार्यवाहक निरीक्षकों के पदस्थापना आदेश जारी
इसी तरह एक अन्य आदेश में कार्यवाहक निरीक्षक रघुनाथ सिंह शक्तावत को भोपाल से उज्जैन, कार्यवाहक निरीक्षक जितेंद्र बघेल को राज्य सायबर सेल पुलिस मुख्यालय भोपाल से खरगोन, कार्यवाहक निरीक्षक गजेन्द्र सिंह बुंदेला को पीटी एस तिघरा ग्वालियर से सागर, कार्यवाहक निरीक्षक राधेश्याम बट्टी को मानव अधिकार आयोग भोपाल से बैतूल और कार्यवाहक निरीक्षक कंचन सिंह चौहान को राज्य सायबर सेल पुलिस मुख्यालय भोपाल से मनवा अधिअक्र आयोग भोपाल पदस्थ किया है।

Comments are closed.