Transport Committee Bus Rams Into Queue Shelter In Jind, Seven Passengers Injured; One Referred To Rohtak Pgi – Amar Ujala Hindi News Live

परिवहन समिति बस
– फोटो : संवाद
विस्तार
जींद के लोहचब बस अड्डे पर घने कोहरे के चलते परिवहन समिति बस क्यू शेल्टर में जा घुसी। जिसमें बस क्यू शेल्टर में खड़े तीन यात्रियों समेत दर्जनभर यात्री घायल हो गए। एक यात्री की गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। हादस दूसरी परिवहन समिति बस से भिडंत को बचाने के लिए हुआ। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.