Travel Agent Sold Into Human Trafficking Two Girls Of Punjab Returned From Iraq And Muscat – Amar Ujala Hindi News Live

संत सीचेवाल के साथ खाड़ी देशों से लौटी पंजाब की दोनों युवतियां।
– फोटो : संवाद
विस्तार
जिस्म पर जख्म…आंखों में डर… और लड़खड़ाती जुबां… बयां कर रही थी कि अरब देशों में पंजाब की बेटियों से जानवरों जैसा व्यवहार होता है। मानव तस्करी में शामिल ट्रैवल एजेंट वहां पर एशियाई देशों की लड़कियों को निशाना बनाते हैं। पंजाब में गरीब परिवार की बेटियां इनके निशाने पर रहती हैं। ऐसे सनसनीखेज खुलासे सुल्तानपुर लोधी के निर्मल कुटिया पहुंची दो बेटियों ने किए हैं, जोकि हाल ही में अरब देशों में फंसी सात लड़कियों के साथ वतन वापस लौटी हैं।

Comments are closed.