Trolley Laden With Sugarcane Overturns In Jalandhar 13 Year Old Child Dies – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पंजाब के जालंधर में दर्दनाक हादसे में परिवार के इकलौते बेटे की मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद घरवालों के रो-रोकर बूरा हाल है। बच्चे की मौत की वजह ओवरलोड ट्राली बनी। जालंधर देहात के मेहतपुर-परजियां रोड पर शनिवार देर रात गन्ने से लदी ओवरलोडेड ट्राली पलट गई, जिसके नीचे 3 लोग दब गए। आसपास के लोगों ने गन्ने हटाकर घायलों को मेहतपुर के निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से 13 साल के युवराज को नकोदर रेफर कर दिया, जहां उसने दम तोड़ दिया। युवराज परिवार का इकलौता बेटा था।

Comments are closed.