TRS सांसद की संपत्ति जब्त व्यापार By Rehnews LTD On Oct 17, 2022 केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने टीआरएस सांसद नामा नागेश्वर राव और उनके परिवार के सदस्यों की 80.65 करोड़ रुपये की 28 अचल संपत्तियां और अन्य संपत्तियां जब्त की है। यह कार्रवाई रांची एक्सप्रेसवे लिमिटेड, मधुकॉन प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, उसके निदेशक, प्रमोटरों और एजेंसी के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। ईडी की ओर से सोमवार को इस बात की जानकारी दी गई। यह भी पढ़ें संगरूर लोकसभा चुनाव होगा मान सरकार का पहला इम्तिहान May 26, 2022 Boy Girl Found Dead In Narnaund Hisar – Amar Ujala… Feb 8, 2025 Like0 Dislike0 8291800cookie-checkTRS सांसद की संपत्ति जब्तyes
Comments are closed.