Truck Coming In Wrong Direction Again Takes Life In Panipat, Crushes Bike Rider – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक परवीन सैनी
– फोटो : संवाद
विस्तार
पानीपत शहर की सड़कों पर रॉन्ग साइड में बेधड़क होकर अब भी ट्रक सरेआम दौड़ाए जा रहे हैं। एक बार फिर से ऐसे ही एक ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को चपेट में ले लिया। जिसमें एक 21 साल के नौजवान भाई की मौत हो गई जबकि उसका भाई बच गया। दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची।
पुलिस ने शव को जिला नागरिक अस्पताल के शव गृह पहुंचाया और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल था। मृतक की पहचान 21 साल के प्रवीन सैनी के रूप में हुई है। मृतक असंध की एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। मृतक प्रवीन अपने भाई के साथ असंध ही रहता था। मृतक के भाई अमित ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना सदर पुलिस को अमित सैनी निवासी वार्ड नंबर 25 सैनी धर्मशाला, कांधला, शामली उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह शनिवार रात करीब 9:30 बजे पर अपने भाई प्रवीन सैनी के साथ अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर पानीपत आ रहा था। जब वे दोनों भाई पैप्सी पुल से आगे जीटी रोड पर फोरलेन से मेन रोड पर चढ़ने लगे तो सामने से ट्रक तेज गति से गलत दिशा में आया।
उसका चालक उसे गलत दिशा में तेजी से दौड़ाता आया और सीधे हमें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वे बाइक से नीचे गिर गए और ट्रक उसके भाई प्रवीण के ऊपर से गुजर गया और उसके भाई को कुचल दिया। जिससे उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रक चालक अपने ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। अमित ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
तीन दिन पहले भी हुआ था बड़ा हादसा
गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी फ्लाईओवर के ऊपर रॉन्ग साइड दौड़ रहे खूनी ट्रक ने पांच लोगों की जान ली थी। जबकि दो लोगों को टक्कर मारकर चोटें मारी थी। आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी नशे में धुत मेवात के झिरका निवासी चालक मोहम्मद साहिर ट्रक को लेकर सिवाह की ओर से रॉन्ग साइड पुल के ऊपर चढ़ा और एक के बाद एक लोगों को कुचलने लगा। इसमें पावटी गांव के दो दोस्त सूरज और अनिकेत, विराट नगर के शुभम कनौजिया, दिल्ली के राजेंद्र और यूपी के राजेश को कुचल दिया। जबकि हनुमान कॉलोनी के नरेश को टक्कर मारी। वहीं, तहसील कैंप के पास एक कार को टक्कर मारी और ट्रक डिवाइडर पर टकरा रुक गया।
थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लेगी।

Comments are closed.