Truck Driver Killed His Wife And Kept Her Body In Truck For Five Days In Delhi – Amar Ujala Hindi News Live

ट्रक ड्राइवर ने की पत्नी की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दक्षिण-पूर्व जिले के ओखला औद्योगिक थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ट्रक चालक प्रदीप ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और पांच दिन तक शव ट्रक में रखा। शव के साथ वह ट्रक में सोता व रहता था। आरोपी चालक ने ये बात ट्रक मालिक को बताई। मालिक की शिकायत पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पांच दिन में शव सड़-गल चुका था। शव में कीड़े पड़ गए और बदबू आने लग गई थी।
दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि मृतक महिला नीतू (34) मूलरूप से बिहार की रहने वाली थी। उसने प्रदीप से चार वर्ष पहले शादी की थी। नीतू का पहले पति से एक बेटा था, जो उसके भाई के पास रहता है। प्रदीप की ये दूसरी शादी थी। प्रदीप 13 नवंबर को महाराष्ट्र से ट्रक लेकर दिल्ली चला था। उसकी पत्नी 19 नवंबर को दिल्ली आई थी।
वह पत्नी को गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन से लेकर आया था। इसके बाद उसने गला घोंटकर पत्नी की ट्रक में हत्या कर दी और शव को ट्रक में रखा था। प्रदीप को संदेह था कि नीतू के बिहार के एक युवक से अवैध संबंध बन गए हैं। इस कारण दोनों में आए दिन झगड़ा होता रहता था। झगड़े वाले दिन प्रदीप ने शराब पी थी। वह पत्नी के शव के साथ शराब के नशे में ही रहता था।
प्रदीप ने ये बात 23 नवंबर को ट्रक मालिक को बताई कि उसने माल सप्लाई कर दिया और पत्नी की हत्या कर दी। शव ट्रक में पड़ा हुआ है। मालिक ने दिल्ली से किसी को भेजकर इस बात की पुष्टि की। इसके बाद ओखला पुलिस को सूचना दी। उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रक से प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक से नीतू का शव बरामद कर लिया गया।
Comments are closed.