Truth Of Donkey Route Hosiarpur Youth Told Anyone Who Was Injured Or Sick Was Left To Die – Amar Ujala Hindi News Live

अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे सुखपाल व हरविंदर अपने परिजनों व विधायक टांडा के साथ।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पांच फरवरी को अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों ने वहां यातनाएं सही। अमेरिकी सेना का विमान इन लोगों को वापस लेकर अमृतसर पहुंचा तब तक ये लोग जंजीरों से बंधे हुए थे। अब सभी लोग अपने-अपने घर पहुंच गए हैं। इन्होंने जो कुछ साहा उस खतरनाक और दर्दनाक सफर की कहानी साझा कर रहे हैं। जो डंकी रूट के जरिये अमेरिका पहुंचने की कोशिश में बिताए गए महीनों की असलियत को उजागर कर रही है।

Comments are closed.