Tsi’s Wireless Set And Government Phone Stolen – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Feb 27, 2025 {“_id”:”67bfe96fd28600e8f00be808″,”slug”:”tsi-s-wireless-set-and-government-phone-stolen-2025-02-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गजब के चोर: टीएसआई का वायरलेस सेट और सरकारी फोन कर ले गए चोरी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} agra police – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें 4G-5G के बिना ही BSNL के इन प्लान्स ने कर दी सबकी हवा टाइट,… Jul 5, 2024 As doors open, desi startups get ready to move into space |… Jul 14, 2023 विस्तार आगरा के रामबाग चाैराहे से टीएसआई का वायरलेस सेट, सरकारी फोन, रिफ्लेक्टर जैकेट और बेल्ट चोरी हो गई। यह सामान एक थैले में रखा हुआ था। चोर थैला ही उठाकर ले गया। इससे पुलिसकर्मी की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। वायरलेस सेट को थैले में क्यों रखा गया था? टीएसआई क्या कर रहे थे? Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मंगलवार को रामबाग चौराहे पर टीएसआई सुरेंद्र शर्मा की ड्यूटी थी। उन्होंने चाैकी के पास बाइक खड़ी कर दी थी। सामने ही पुलिस बूथ बना है। ड्यूटी के दाैरान बूथ पर ही माैजूद थे। उन्होंने बाइक पर अपना थैला रख दिया, जिसमें वायरलेस सेट, बेल्ट, जैकेट और सरकारी फोन भी था। रात में वह बाइक पर आए तो थैला नहीं था। इधर उधर तलाश करने पर भी नहीं मिला। उन्होंने रात में पुलिस को सूचना दी। सवाल उठ रहा है कि टीएसआई ने सेट को थैले में क्यों रखा। जैकेट और बेल्ट भी पहनी होनी चाहिए। चोर ने फायदा उठाकर पूरा बैग ही चोरी कर लिया। मामले में थाना एत्माद्दौला में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रामबाग चौराहे के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। चोरी के पीछे लापरवाही की बात भी सामने आ रही है। Source link Like0 Dislike0 24966600cookie-checkTsi’s Wireless Set And Government Phone Stolen – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.