Tulsi ke upay To attract health wealth and success and also to remove negativity from house – Astrology in Hindi
ऐप पर पढ़ें
Tulsi Ke Upay: तुलसी का पौधा बहुत पवित्र माना जाता है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे पर नियमित जल चढ़ाने और पूजा करने की परंपरा है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद रहता है और घर में कभी धन की कमी नहीं होती है और धन-धान्य का भंडार भरा रहता है। यही नहीं तुलसी की मंजरी के उपायों से भी आर्थिक तंगी दूर की जाती है। चलिए जानते हैं सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए तुलसी की मंजरी के उपाय…
धन लाभ के उपाय: तुलसी की मंजरी को लाल रंग के कपड़े में बांधें। अब इस कपड़े को घर की तिजोरी में रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर होती है और धन-धान्य का भंडार भरा रहता है।
मां लक्ष्मी को चढ़ाएं मंजरी: शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान मां को मंजरी अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है और धन आगमन के मार्ग खुलते हैं।
विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के उपाय: विवाह में आ रही दिक्कतों को दूर करने और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए दूध में तुलसी की मंजरी मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से विवाह में आ रही सभी बाधाओं से छुटकारा मिलता है और जल्द विवाह के योग बनते हैं। हालांकि भगवान शिव और गणेश जी को तुलसी चढ़ाना वर्जित माना गया है।
घर की नेगेटिविटी दूर करने के उपाय: गंगाजल में तुलसी की मंजरी मिलाकर रख दें। अब इस जल को रोजाना घर में छिड़कें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है। यही नहीं इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Comments are closed.