हरोली क्षेत्र में विभिन्न इलाकों और ऊना के समूरकलां में हुई लूट व मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है।

हरोली लूटपाट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली क्षेत्र में विभिन्न इलाकों और ऊना के समूरकलां में हुई लूट व मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरोली और ऊना क्षेत्र में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद पंजाब की ओर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने सड़क किनारों पर लगाए सीसीटीवी, सर्विलांस और गुप्त सूचनाओं के आधार पर पंजाब में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। शुक्रवार देर रात पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को अमृतसर से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भूपिंद्र भूपाल (18) निवासी गांव भारटा गणेशपुर, अर्शदीप सिंह (23) निवासी गांव ठोआणा डाकघर बिन्जो तहसील गढशंकर, जिला होशयारपुर के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को पोलियां के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने हरोली पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि छह लड़कों ने 26 अगस्त को पोलियां के पास उसे घेरा तथा हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए 5000 रुपये छीन लिए। इसी दिन देर शाम के समय समूरकलां स्थित एक पेट्रोल पंप कर्मी के साथ भी बाइक सवार तीन लोगों ने मारपीट की। इस दौरान आरोपियों को कर्मी के पास कुछ न मिला तो करीब 900 रुपये का पेट्रोल भरवाकर फरार हो गए। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार किए आरोपियों ने उक्त दोनों मामलों में शामिल होने का बात कबूल की है। पुलिस ने तीन दिन की कड़ी मेहनत के बाद वारदात के चौथे दिन बाद ही लूट के मामलों में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

Comments are closed.