Two Arms Smuggler Arrested In Tarn Taran Who Arms Smuggling From Pakistan Four Glock Pistols Recovered – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपियों से मिले हथियार दिखाते पुलिस अधिकारी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी माड्यूल का भंडाफोड़ किया है। तरनतारन पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त ऑपरेशन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान से हथियार तस्करी मॉड्यूल के दो सदस्यों को तरनतारन के शेरों क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी जंडियाला गुरु और लवप्रीत सिंह निवासी बासरके, खालरा के रूप में हुई है।
इस संबंध में पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों से बड़ी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। आरोपियों से चार चार आधुनिक ग्लॉक-19 पिस्टल मिले हैं, जिनमें से एक पर ‘मेड फॉर नाटो आर्मी’ लिखा हुआ था। इसके अलावा चार मैगजीन और सात कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही 4.8 लाख रुपये की हवाला राशि भी मिली है।
पुलिस ने इनके कब्जे से स्विफ्ट कार भी बरामद की है, जिसमें आरोपी सवार थे। दोनों आरोपी अपराधी पृष्ठभूमि वाले हैं और उनके खिलाफ पहले से नशा तस्करी के मामले भी दर्ज हैं। आरोपी हरप्रीत सिंह पाकिस्तान आधारित तस्कर के सीधे संपर्क में था, जो ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से नशीले पदार्थ और हथियाररों की खेप मंगवाता था।
तरनतारन एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि तरनतारन की पुलिस टीम शेरों के पास संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान स्विफ्ट कार बहुत तेज गति से आ रही थी। टीम ने टॉर्च की लाइट से कार चालक को वाहन रोकने का इशारा किया। लेकिन कार सवारों ने मौके से भागने की कोशिश की और उनकी कार नाके पर लगे बैरिकेड्स से टकरा गई। पुलिस ने कार सवार दोनों व्यक्तियों को काबू कर गाड़ी की तलाशी ली। गाड़ी से हथियार और हवाला राशि बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच मे पता चला है कि फरीदकोट जेल में कैद के दौरान हरप्रीत हैप्पी कुछ तस्करों के संपर्क में आया था और इन तस्करों ने उसकी पहचान पाकिस्तान आधारित नशा तस्कर से करवाई थी। हरप्रीत हैप्पी ने अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

Comments are closed.