Two Arrested On Cow Smuggling Charges In Jalandhar, Cattle Were Loaded In Truck – Amar Ujala Hindi News Live
जालंधर में गो तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गो रक्षा दल के लोगों ने पकड़ा है। आरोपी ट्रक में सब्जी की आड़ में गोवंश भरकर ले जा रहे थे।

पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के जालंधर से जम्मू-कश्मीर ले जा रहे गोवंश को गो रक्षा दल के सदस्यों ने बचा लिया। आरोपी ट्रक चालक व उसका साथी ट्रक में सब्जी की आड़ में गोवंश को लेकर जा रहे थे। इससे पहले कि आरोपी ट्रक चालक वहां से भाग पाते गो रक्षा दल के सदस्यों ने उन्हें काबू कर गोवंश को आजाद कराया। इसके बाद वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया।
एक बैल सहित तीन गोवंश को ले जा रहे ट्रक चालक और उसके साथी को गो रक्षा दल के सदस्यों ने पकड़ा। गो रक्षा दल के सदस्यों ने काफी हंगामा किया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई कि आखिर यह गोवंश कहां ले जाए जा रहे थे। इस दौरान भारी संख्या में हिंदू नेता गोशाला के बाहर एकत्रित हो गए। उन्होंने ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस बारे में हिंदू नेताओं ने कहा ट्रक चालक द्वारा ट्रक में गोवंश को छुपाकर उसके ऊपर छत बनाई हुई थी व उक्त छत पर सब्जी रखी हुई थी। इसकी सूचना गो रक्षा दल के सदस्यों को मिली तो गो रक्षा दल के सदस्यों ने ट्रक को ट्रैप लगाकर रोक लिया। ट्रक चालक व उसके साथी को काबू कर लिया। उन्होंने कहा कि शुरू की जांच में पता चला कि ट्रक चालक गोवंश को जम्मू-कश्मीर ले जा रहा था। इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों में भारी रोष पाया जा रहा है।

Comments are closed.