Two Brothers Committed Suicide By Consuming Poison In Panipat – Amar Ujala Hindi News Live हरियाणा By On Nov 13, 2024 यह भी पढ़ें Himachal Office Orders Related To Transfer Of Employees… Feb 26, 2025 Mussoorie:तीन दिवसीय मिलेट्स 2023 का सीएम ने किया शुभारंभ, … Apr 12, 2023 {“_id”:”6731c65c75f89554920d8c0a”,”slug”:”two-brothers-committed-suicide-by-consuming-poison-in-panipat-2024-11-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पानीपत में दो भाईयों ने खाया जहर: महिला के टॉचर्र से तंग होकर उठाया ऐसा कदम, वीडियो भी किया जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} हरियाणा के पानीपत में दो युवाओं ने खौफनाक कदम उठा लिया। दोनों युवकों ने जहर खाकर आत्महत्या की है। दोनों युवक चाचा-ताऊ के बेटे थे। महिला पर युवकों की मौत का आरोप लगा है। मृतकों की फाइल फोटो। – फोटो : अमर उजाला विस्तार हरियाणा के पानीपत में दो भाईयों ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। पानीपत की धमीजा कॉलोनी में महिला के टॉर्चर से परेशान होकर 18-19 साल के युवकों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। दोनों चाचा और ताऊ के लड़के हैं। मृतकों की पहचान कैफ और शाबाज के तौर पर हुई है। मरने से पहले युवकों ने एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में दोनों ने आरोप लगाया है कि वे 8 नवंबर सालारगंज गेट पर मोमास खाने के लिए गए थे। जहां दोनों का किसी युवती के साथ झगड़ा हो गया था। युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। वहीं युवकों के घर वालों का आरोप है कि महिला और पुलिस के दबाव के कारण उनके बच्चों ने यह कदम उठाया है। जब उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाया गया तो युवती और एक पुलिस महिला कर्मचारी ने भी उनके बच्चों को पीटा। दोनों युवकों के शव को रोहतक पीजीआई में हैं। वहीं परिवार वाले पुलिस प्रशासन से महिला पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। महिला की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। Source link Like0 Dislike0 18758200cookie-checkTwo Brothers Committed Suicide By Consuming Poison In Panipat – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.