Two Brothers Die Bodies Were Taken Out Together Family Was Inconsolable – Amar Ujala Hindi News Live

मलबे में दबी दुकान, लाखों का नुकसान
हादसे में छोटे भाई त्रिलोकी की परचून की दुकान भी तहस-नहस हो गई। मलबे में कुछ बचा हुआ सामान समेट रहे त्रिलोकी ने बताया कि दुकान में हाल में सामान भरवाया था। लाखों का नुकसान हो गया। अब मलबे को हटवा रहे हैं। नए सिरे से सब कुछ शुरू करना पड़ेगा।

Comments are closed.