Karauli News: करौली लांगरा थाना क्षेत्र स्थित भांकरी गांव के बीरबल का पुरा में पोखर में एक बालक और बालिका की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीण और परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद बालक बालिका के शव पोखर से बाहर निकाले हैं।

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही लांगरा थाना अधिकारी वासुदेव बसवाल गांव पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही बालक-बालिकाओं के शव पोस्टमार्टम के लिए करौली हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।
लांगरा थाना अधिकारी वासुदेव बसवाल ने बताया कि भांकरी गांव के बीरबल का पुरा निवासी अभिषेक उर्फ संतोष पुत्र राकेश उम्र 10 साल और सुलेखा पुत्री मुकेश उम्र दस साल स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के बाद अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान पोखर की पाल पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
आसपास मौजूद बच्चों ने घर जाकर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीणों की भीड़ पोखर पर जमा हो गई। ग्रामीण और परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद बालक-बालिका के शव पोखर से बाहर निकाले और घर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही लांगरा थाना पुलिस मृतकों के गांव पहुंची और परिजनों से जानकारी ली।

Comments are closed.