Two Criminals Of Kaushal Chaudhary Gang Arrested With Weapons In Panipat – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी।
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की विरोधी गैंग कौशल चौधरी गैंग को हथियार उपलब्ध कराने वाले दो बदमाशों को पानीपत सीआईए-2 की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश पानीपत के चौटाला रोड पर अपनी कार में बैठे में थे। इनको सीआईए-2 ने गुप्त सूचना पर पकड़ा। इनके बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अवैध हथियार लेकर कार में बैठे हैं। इन दोनों को सीआईए ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने इनसे कौशल गैंग के अगले टारगेट के बारे में पता करेगी। इसके अलावा हथियारों के मुख्य तस्कर के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

Comments are closed.