Two Days Chintan Shivir Of Bjp Held In Dehradun Concern For Weaker Sections – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 7, 2025 भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आज देहरादून में दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर 2025’ का उद्घाटन किया गया। यह आयोजन समावेशी नीति निर्माण, कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और उपेक्षित रहे समुदायों के लिए सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकारों के मध्य सहयोग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं चिंतन शिविर में कमजोर वर्ग के लिए चिंता, तो मजबूती के लिए चार मंत्रों पर सबसे ज्यादा जोर दिया है। ये चार मंत्र हैं- शिक्षा, आर्थिक विकास, सामाजिक सुरक्षा और योजनाओं व सुविधाओं की वंचित वर्ग तक सीधे पहुंच। Uttarakhand: सीएम धामी के सभी डीएम को निर्देश, पेयजल आपूर्ति और जंगल की आग के नियंत्रण पर दें विशेष जोर शिविर में कहा गया कि वंचित वर्ग की शिक्षा, उसके आर्थिक विकास, उसकी सामाजिक सुरक्षा के ठोस इंतजाम करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि सुविधाओं और तमाम योजनाओं की उस तक सीधी पहुंच हो जाए। पहले दिन के विभिन्न सत्रों का यही निचोड़ रहा है, जहां केंद्र सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं में राज्यों की सहभागिता से वंचित वर्ग के सशक्तीकरण का संकल्प लिया गया। चिंतन शिविर के दूसरे दिन कल समापन सत्र के अलावा दो अन्य सत्र भी आयोजित किए जाने हैं। इनमें से एक, सामाजिक सशक्तीकरण पर केंद्रित होगा, तो दूसरा सत्र तकनीकी होगा। यह भी पढ़ें Himachal News: कितने ब्लैक स्पॉट हुए दुरुस्त, केंद्र ने… Apr 26, 2025 Husband And Wife Died By Drowning In River Ganga In Budaun… Oct 7, 2024 Source link Like0 Dislike0 25340300cookie-checkTwo Days Chintan Shivir Of Bjp Held In Dehradun Concern For Weaker Sections – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.