Two Factories And Warehouses Manufacturing Fake Desi Ghee Sealed In Jind – Amar Ujala Hindi News Live

जींद में नकली देसी घी की जांच करते विभाग के अधिकारी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा में लोगों की सेहत के खिलवाड़ हो रहा है। हरियाणा के जींद में नकली घी की तैयार कर लोगों को बेचा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग और दिल्ली पुलिस ने इसका भंडाफोड़ किया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जींद के अमरेहडी रोड स्थित नकली देसी घी तैयार करने वाली फैक्टरी और गोदाम से 1925 लीटर विभिन्न ब्राडों की पैकिंग में संदिग्ध देसी घी, 1405 लीटर आयल और उपकरण बरामद किए हैं। फैक्टरी और गोदाम को दिल्ली पुलिस द्वारा सील किया गया था। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने घी के सैंपल लेकर लेबोरेटरी भेज दिया है। आगामी कार्रवाई विभाग द्वारा सैपल रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

Comments are closed.