
ट्रेन हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के जींद के नरवाना में मंगलवार को दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई। हिसार रोड पुल के पास मंगलवार दोपहर बाद दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना में रखवाया गया है। मृतकों की पहचान ईस्माइलपुर गांव निवासी आदित्य (21) और पाई गांव निवासी रोहित (20) के तौर पर हुई है।

Comments are closed.