
जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
सीकर जिले के जीण माता इलाके में आज तालाब में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शिश्यू निवासी राकेश अपने दो दोस्तों छोटू राम और बनवारी लाल के साथ जीण माता से कोछोर की तरफ तालाब पर गए थे। इसी दौरान राकेश और छोटू राम तो तालाब में नहाने के लिए उतर गए, लेकिन बनवारी को तैरना नहीं आता था।
Trending Videos
इसलिए वह किनारे पर ही बैठकर अपने हाथ पैर धोने लगा। इसी दौरान राकेश और छोटू राम पानी में तैरते समय आगे की तरफ चले गए जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। तालाब में दो युवकों की डूबने से मौत होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीण माता पुलिस ने दोनों मृतको के शवों को तालाब से निकलवा कर पलसाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप जाएंगे। वहीं घटना के बाद जीण माता पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.