Two International Flights From Chandigarh Airport High Court Says This Is Very Unfortunate – Amar Ujala Hindi News Live

flight airline check in new
– फोटो : istock
विस्तार
हरियाणा और पंजाब दो राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में मौजूद शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रोजाना केवल दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। हाईकोर्ट ने अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय से पूछा है कि कैट-2 लैंडिंग सिस्टम होने के बावजूद यह संख्या बढ़ाने का प्रयास क्यों नहीं किया गया।
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कम संख्या को लेकर मोहाली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने 2015 में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुनवाई शुरू होते हुए हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ से एयरपोर्ट के लिए छोटे रूट पर एयरफोर्स से जवाब मांगा। एयरफोर्स ने कुछ शर्त के साथ .98293 हेक्टेयर भूमि मार्ग के लिए सरेंडर करने पर हामी भर दी। इसके बाद कोर्ट ने पाया कि शॉर्ट रूट पर लंबे समय से बहस चल रही है, लेकिन मुख्य मुद्दा जो एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बढ़ाने का था, उस पर लंबे समय से कोई बात ही नहीं हुई। हाईकोर्ट ने पाया कि एयरपोर्ट से केवल दो अंतरराष्ट्रीय उड़ाने हैं जो शारजहा और दुबई के लिए हैं।
हाईकोर्ट ने कहा कि कैट-2 लैंडिंग सिस्टम को लगे हुए 18 महीने हो चुके हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बढ़ाने का कोई प्रयास ही नहीं हुआ। कोर्ट ने कहा कि अमृतसर जिला मुख्यालय में मौजूद एयरपोर्ट से रोज 14 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं, लेकिन दो राज्यों की राजधानी में मौजूद सभी सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट से केवल 2 उड़ान, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हाईकोर्ट ने अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव को हलफनामा दाखिल कर यह बताने का आदेश दिया है कि उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए गए है।
जम्मू के लिए सुबह 9.15 बजे फ्लाइट भरेगी
बता दें कि इसी साल अप्रैल में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जम्मू के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने नई फ्लाइट शुरू की थी। फ्लाइट सुबह 9.15 बजे उड़ान भरेगी और जम्मू सुबह 10.20 बजे पहुंच जाएगी। वापसी में जम्मू से दोपहर 11 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12.15 बजे चंडीगढ़ पहुंच जाएगी। इसमें सफर करने वाले यात्रियों को फ्लैक्सी फेयर के आधार पर 3399 रुपए देने होंगे।
दिल्ली के लिए शाम 6.25 बजे फ्लाइट
एयर इंडिया एयरलाइंस की तरफ से रात के समय में नई उड़ान शुरू की गई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए शाम 6.25 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी और चंडीगढ़ शाम 7.30 बजे पहुंच जाएगी। जबकि चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए अंतिम फ्लाइट रात 10.45 बजे उड़ान भरेगी और दिल्ली रात 11.55 बजे पहुंच जाएगी। इसमें सफर करने वाले पैसेंजर को 5360 रुपये खर्च करने होंगे।

Comments are closed.