Two Naxalites Including Absconding Area Commander Active In Four Districts Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

पकड़े गए दोनों आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चार जिलों में सक्रिय फरार एरिया कमांडर समेत दो नक्सली गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी अलग-अलग स्थानों से की है। गिरफ्तार नक्सलियों में 27 साल से फरार एरिया कमांडर एरिया कमांडर उपहारा थाना के बुधई खुर्द निवासी राजकिशोर यादव उर्फ करीमन उर्फ हलचल और 18 साल से फरार हार्डकोर नक्सली अम्बा थाना के जौड़ा व देव थाना के बेढ़नी का स्थायी निवासी फेसर भुइयां उर्फ केशरी भुईयां शामिल है।
इनमें राजकिशोर यादव पर औरंगाबाद समेत बिहार के विभिन्न थानों में 22 मामले जबकि फेसर भुईयां पर कई मामले दर्ज है। इन मामलों में पुलिस दोनों को सरगर्मी से तलाश रही थी। दोनों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। औरंगाबाद की पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने गुरुवार को बताया कि उपहारा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि विभिन्न नक्सली एवं अन्य कांडो में फरार वांछित नक्सली एरिया कमांडर राजकिशोर यादव उर्फ करीमन उर्फ हलचल अपने गांव बुधई खुर्द आया हुआ है। इस सूचना से उन्होंने हमे अवगत कराया। सूचना मिलते ही मैंने खुद के नेतृत्व में एसटीएफ को शामिल करते हुए पुलिस की विशेष टीम गठित कर नक्सली के गांव में छापेमारी की। इस दौरान नक्सली एरिया कमांडर को उसके घर से दक्षिण दिशा में करीब एक किमी. की दूरी पर बधार के पास स्थित झोपड़ी के निकट से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एरिया कमांडर की औरंगाबाद समेत बिहार के विभिन्न थानों में दर्ज 22 मामलों में थी 27 साल से तलाश-गिरफ्तार एरिया कमांडर राजकिशोर यादव औरंगाबाद समेत बिहार के विभिन्न थानों में दर्ज कुल 22 मामलों में पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड था। उस पर औरंगाबाद के गोह थाना कांड सं.-115/97, गया जिले के कोंच थाना कांड सं.-44/98, 41/98, 51/98, औरंगाबाद के हसपुरा थाना कांड सं-38/14, गोह थाना कांड सं-140/13, खुदवां थाना कांड सं.-47/13, नवादा जिले के सिरदला थाना कांड सं.-264/16, रजौली थाना कांड सं-197/17, गया जिले के मऊ(टेकारी) थाना कांड सं.-407/17, औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना कांड सं.-412/16, गया जिले के कोंच थाना कांड सं.-41/18, औरंगाबाद के गोह थाना कांड सं.-271/23, खुदवां थाना कांड सं.-12/13, बंदेया थाना कांड सं.- 12/17, गोह थाना कांड सं.-73/16, देवकुंड (उपहारा) थाना कांड सं.- 42/99, 53/98, अरवल जिले के करपी रामपुर चौरम थाना कांड सं-130/99, गया जिले के कोंच थाना कांड सं.-72/05, औरंगाबाद के उपहारा थाना कांड सं.-05/10 एवं रफीगंज थाना कांड सं.-216/24 दर्ज है। इन मामलों में पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी।
एरिया कमांडर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल-नक्सली एरिया कामांडर को छापेमारी कर गिरफ्तार करने वाली पुलिस की टीम में उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कुमार, उपहारा थाना के सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार सागर, स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) की टीम के पुलिस अवर निरीक्षक मुरलीधर महतो एवं उपहारा थाना के रिजर्व गार्ड के सिपाहीगण शामिल रहे।
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना अम्बा थाना की पुलिस ने कांड संख्या-36/06 में 18 साल से फरार हार्डकोर नक्सली फेसर भुइयां उर्फ केशरी भुइयां को भी गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पुलिस को दोनों नक्सलियों से नक्सली संगठन के बारे में काफी अहम जानकारी हाथ लगी है। इनसे पुलिस को नक्सलियों के नेटवर्क की जानकारी मिली है। इन जानकारियों से पुलिस को आगे चलकर कई नक्सली कांडों का भंडाफोड़ करने में सहूलियत होगी।

Comments are closed.