Two New Transformers Installed At Kushal Singh Gss, 13 Villages Will Change The Electricity Picture – Karauli News
लोकार्पण समारोह के दौरान विधायक मीना ने कहा कि लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में वोल्टेज की समस्या और बार-बार बिजली कटौती की शिकायतें मिल रही थीं। इन ट्रांसफॉर्मरों के शुरू होने से बिजली आपूर्ति अधिक स्थिर और प्रभावी होगी। इसका सीधा लाभ किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: गहलोत ने गिनाईं प्रदेश की समस्याएं, कहा- मुख्यमंत्री को तय करनी होंगी जनहित की प्राथमिकताएं
13 गांवों को होगा लाभ
ट्रांसफॉर्मरों की स्थापना से एकट, रूपपुरा, खूबपुरा, पदमपूरा, माधोराजपुरा, गमदा, अड्डा, भागीरथपुरा, बगीदा, चिर, बड़ौदा, गोरधनपुरा सहित कुल 13 गांवों को लाभ पहुंचेगा। इन क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी और किसानों को समय पर पर्याप्त बिजली मिलने से सिंचाई कार्य भी बेहतर होगा।
ये भी पढ़ें: अध्यक्ष टाक बोले- सरकार कामगारों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध, प्रशिक्षण के लिए 40 का चयन
ग्रामीणों ने जताया आभार
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल के लिए विधायक व विद्युत विभाग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अब उन्हें बार-बार बिजली गुल होने या कम वोल्टेज की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम में विद्युत निगम के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सरपंच, किसान एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। विधायक मीना ने इस अवसर पर अन्य विकास योजनाओं की भी जानकारी दी और आश्वासन दिया कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से जारी रखा जाएगा।

Comments are closed.