Two People Die Under Suspicious Circumstances In A Room Of Royal Guest House In Dharuhera – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक
– फोटो : संवाद
विस्तार
रेवाड़ी के धारूहेड़ा स्थित रॉयल गेस्ट हाउस के एक कमरे में दो लोगों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने खिड़की तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया और दोनों शव बरामद किए। शुरुआती जांच में जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई जा रही है। शवों की पहचान कदारू किशन और चेन्नी सिम्हा के रूप में हुई है। दोनों आंध्र प्रदेश के बिच पल्ली के निवासी थे। वे हैदराबाद स्थित एक्सेल रबर कंपनी में कार्यरत थे और 22 दिसंबर को भिवाड़ी (राजस्थान) स्थित कंपनी में विजिट पर आए थे।

Comments are closed.