Two School Buses Were Challaned For Not Having Complete Documents In Narnaul – Amar Ujala Hindi News Live हरियाणा By On Nov 21, 2024 यह भी पढ़ें The Art of Living’s JalTara: A Blueprint for Water… Dec 20, 2024 Up: Hearing On Writing The Word Highcourt Of Uttar Pradesh.… Jul 4, 2024 {“_id”:”673efb4f319af1cfdf04e4f9″,”slug”:”two-school-buses-were-challaned-for-not-having-complete-documents-in-narnaul-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Narnaul: कागजात पूरे नहीं होन पर दो स्कूल बसों का किया चालान, राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों की कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, नारनौल (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Thu, 21 Nov 2024 02:50 PM IST आयोग के सदस्य गणेश कुमार ने कहा कि अधिकारी इस मामले में पूरी तरह सतर्क रहें। राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर है। कनीना में जो स्कूल बस हादसा हुआ था वैसी पुनरावर्ती ना हो इसके लिए जरूरी है कि लगातार फील्ड में रहकर स्कूल बसों की चेकिंग की जाए। स्कूल बस – फोटो : संवाद विस्तार हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने खंड महेंद्रगढ़ व कनीना के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर स्थानीय क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारी एवं जिला ट्रैफिक पुलिस टीम भी साथ थी। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा व गणेश कुमार ने स्कूलों में जाकर वाहनों के कागजात का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो स्कूल बसों के कागजातों में कमी पाए जाने पर उनका चालान किया गया, वहीं एक बस को जब्त करने के निर्देश दिए। सुमन राणा ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। आयोग का मकसद केवल चालान करना नहीं बल्कि स्कूलों को अपडेट रखना है। आयोग के सदस्य गणेश कुमार ने कहा कि अधिकारी इस मामले में पूरी तरह सतर्क रहें। राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर है। कनीना में जो स्कूल बस हादसा हुआ था वैसी पुनरावर्ती ना हो इसके लिए जरूरी है कि लगातार फील्ड में रहकर स्कूल बसों की चेकिंग की जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के 28 मानकों को सभी स्कूलों को लागू करना होगा। उन्होंने कहा कि आयोग का मुख्य मकसद बच्चों को सुरक्षित माहौल देना है। इस मामले में आयोग पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधन से अनुरोध किया कि पर्यावरण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी नियमों की दृढ़ता से पालना करे। इस मौके पर जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य एवं जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम भी आयोग के सदस्यों के साथ मौजूद थी। Source link Like0 Dislike0 19262000cookie-checkTwo School Buses Were Challaned For Not Having Complete Documents In Narnaul – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.