
थाने में पुलिस से बातचीत करते मंगलामुखी
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
सासनी कस्बा में चल रहे उर्स में 25 जनवरी को चादर चढ़ाने जा रहे मंगलामुखियों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया, जिससे तीन मंगलामुखी घायल हो गए। हमलावर को मंगलामुखियों ने पकड़ लिया और उसे पीटते हुए थाने ले गए। थाने पर भी काफी देर तक हंगामा हुआ।

Comments are closed.