Two Students Of Mcbu Passed Ugc Net Exam, Achieved Success On The Basis Of Self-study.. – Chhatarpur News

एमसीबीयू के दो छात्रों ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा
विस्तार
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (एमसीबीयू) के दो छात्रों ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर न केवल विश्वविद्यालय, बल्कि अपने माता-पिता और जिले का भी मान बढ़ाया है। यह परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर पदों के लिए पात्रता सुनिश्चित करने हेतु आयोजित की जाती है, जो वर्ष में दो बार, जून और दिसंबर में होती है। दिसंबर 2024 में हुई परीक्षा का परिणाम राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने शनिवार देर रात जारी किया, जिसमें दोनों छात्रों का नाम सफल अभ्यर्थियों की सूची में शामिल हुआ।

Comments are closed.