Two Students Riding Scooter Died In Collision With Trolley In Fatehabad – Amar Ujala Hindi News Live

स्कूटी
– फोटो : संवाद
विस्तार
फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के गांव मीराना में बुधवार शाम को ट्राले की टक्कर से स्कूटी सवार दसवीं कक्षा के 2 छात्रों की मौत हो गई। दोनों मृतक गांव बलियाला के रहने वाले हैं। टक्कर लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए दोनों किशोरों को गंभीर अवस्था में हिसार के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सदर पुलिस टीम सूचना मिलने के बाद हिसार के निजी अस्पताल में पहुंची तथा परिजनों के बयान लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर की।
मृतक जतिन के पिता राजीव रतिया में लकड़ी का काम करते हैं जबकि दूसरे मृतक विश्वजीत के दादा केसर सिंह गांव बलियाला के पूर्व सरपंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार बलियाला निवासी 14 वर्षीय जतिन और उसका दोस्त 13 वर्षीय विश्वजीत रतिया के निजी स्कूलों में दसवीं में पढ़ते थे। बुधवार को दोनों दोस्त स्कूल आए थे और उसके बाद शाम को ट्यूशन लगाने के बाद रतिया में लकड़ी का काम करने वाले जतिन के पिता राजीव के पास चले गए।
उसके बाद दोनों शाम को रतिया से स्कूटी पर सवार होकर गांव के लिए निकल पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब दोनों छात्र गांव मिराना के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से ट्राला लेकर आ रहे चालक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी और कुछ फीट तक घसीटता हुआ ले गया। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी और तुरंत किशोरों को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में पहुंचाया लेकिन गम्भीर हालत के चलते दोनों को रेफर कर दिया गया। बाद में दोनों ने दम तोड़ दिया।

Comments are closed.