Two Year Child Playing In Mother Lap Fell Out Of Moving Train Died In Sunam Sangrur – Amar Ujala Hindi News Live

दो साल के शुभ की फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब में उत्तर प्रदेश के एक परिवार के साथ ऐसी घटना घटी जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा। संगरूर के सुनाम में चलती ट्रेन से मां की गोद में खेलता बच्चा बाहर गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई। जैसे ही बच्चा बाहर गिरा मां ट्रेन में चीखने चिल्लाने लगी। आनन-फानन में चेन खींच कर ट्रेन को रोका गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
मां यकीन ही नहीं कर पा रही थी कि कुछ देर पहले उसकी गोद में हंस खेल रहा बच्चा अब नहीं रहा। मां की संतुष्टि के लिए बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक परिवार जम्मू के कटड़ा मां वैष्णो देवी के दर्शन करके मद्रास मेल (ट्रेन) से लौट रहा था। इस दौरान सुनाम से गुजर रही ट्रेन में अपनी मां की गोदी में खेल रहा दो साल का मासूम शुभ रावत अचानक ट्रेन से बाहर गिर गया।
बच्चे की मां ट्रेन की खिड़की के पास बैठी थी। इसी दौरान बच्चा उछला और एक झटके में ट्रेन से बाहर नीचे गिर गया। तुरंत ट्रेन की चेन खींच कर रोका गया और बच्चे को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की जांच कर रहे अधिकारी तजिंदर सिंह ने बताया कि आगरा के निवेश रावत अपनी पत्नी अर्चना रावत और अन्य रिश्तेदारों के साथ मां वैष्णोदेवी के दर्शन करके मद्रास मेल से वापस आगरा लौट रहे थे। इसी दौरान सुनाम के नजदीक यह हादसा हुआ है। दो साल के शुभ रावत की मौत हो गई। पुलिस ने परिवार के बयानों के आधार पर 194 के तहत कारवाई की है।

Comments are closed.