Two Youths Died After Falling Into A Ditch In Sangrah Subdivision, Accidents Happened In A Span Of 24 Hours – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस मामले की जांच में जुटी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के सिरमाैर जिले के उपमंडल संगड़ाह में 24 घंटे के अंतराल में दो युवकों की ढांक में गिरने से मौत हो गई। मंगलवार सायं संगड़ाह पंचायत के टिकरी गांव का विवेक (28) पुत्र कल्याण सिंह संगड़ाह से अपने गांव जा रहा था कि उतराई में अचानक उसका पांव फिसलने से वह गहरी खाई में लुढ़कता चला गया। उसे गिरता देख पास के गांव पावरा के लोग घटनास्थल की ओर भागे तथा विवेक को खाई से बाहर निकाल कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हरिपुरधार क्षेत्र के गेहल गांव में सोमवार सायं पांच बजे सर्वेश (12) पुत्र बहादुर सिंह घर के समीप पेड़ से पशुचारा काट रहा था तो अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में गिर गया जिस कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। परिजन सर्वेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह लाए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Comments are closed.