
जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बेगूसराय में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है। जहां बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों को अपहरण कर घर में बंधक बनाकर उनकी बेरहमी से लाठी डंडे एवं लोहे की रॉड से पिटाई कर डाली। इस अपराधी की पिटाई से दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। घायल अवस्था में दोनों युवकों इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद पूरे परिवार दहशत का माहौल में है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर के पास की है।
इस संबंध में घायल जावेद कुमार ने बताया है कि उसके दोस्त रोशन कुमार की अपराधियों ने फोर व्हीलर गाड़ी छीन ली। जब दोस्त रोशन कुमार के द्वारा बताया गया कि उसकी गाड़ी छीन ली गई है, तो दोनों गाड़ी को लेने के लिए रतनपुर गए थे। तभी चार की संख्या में अपराधियों ने दोनों का अपहरण कर लिया और घर में बंधक बनाकर जमकर पिटा।
पीड़ित ने बताया है कि अपराधियों के द्वारा तीन लाख रुपए लेने के बाद छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि हम से पहले भी दो लड़कों का अपहरण कर लिया गया था। उन दोनों युवकों से भी पांच लाख रुपए लेने के बाद छोड़ा गया है। फिलहाल इस घटना के बाद रतनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Comments are closed.